Indian Railways: आज से 11 जून तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, इन ट्रेनों को किया गया रिशेड्यूल, देखें लिस्ट

रेलवे ने आठ जून से 10 जून को पावर ब्लॉक लिया है. इस दौरान कई ट्रनों के समय में परिवर्तन किया गया है. नयी दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को सात जून को 180 मिनट के लिए रिशेड्यूल किया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 8, 2023 11:18 AM

Indian Railways: धनबाद के पास फीडर ब्रिज को लेकर रेलवे ने आठ जून से 10 जून को पावर ब्लॉक लिया है. इस दौरान कई ट्रनों के समय में परिवर्तन किया गया है. नयी दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को सात जून को 180 मिनट के लिए रिशेड्यूल किया गया है. वहीं पूर्णिया कोर्ट से हटिया एक्सप्रेस ट्रेन को आठ जून को 120 मिनट के लिए पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन के पास से रिशेड्यूल कर दिया गया है. अमृतसर टाटा एक्सप्रेस ट्रेन को 120 मिनट के लिए रिशेड्यूल किया गया है.

इसी तरह 10 जून को पुरी, नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को 120 मिनट के लिए पुरी से ही रिशेड्यूल किया गया है. वहीं हटिया से पूर्णिया एक्सप्रेस को 10 जून को 180 मिनट के लिए हटिया के पास से ही रिशेड्यूल कर दिया गया है. दूसरी ओर चक्रधरपुर डिवीजन के पास आसनबनी से ग्रामदापुर स्टेशन के बीच 11 जून को पांच घंटे का पावर ब्लॉक लिया गया है. इसके तहत 11 जून को खड़गपुर टाटा खड़गपुर अप व डाउन को रद्द किया गया है. इसी तरह खड़गपुर टाटा खड़गपुर की दूसरी ट्रेन को भी रद्द किया गया है.

टाटा बरकाकाना और टाटा ट्रेन को भी 11 जून को रद्द रखा गया है. टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन को 11 जून को 180 मिनट के लिए रिशेड्यूल किया गया है. वहीं आसनसोल टाटा पैसेंजर ट्रेन को 11 जून को सार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है. वहीं पुणे हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस को 10 जून को 60 मिनट, बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस को भी 45 मिनट के लिए रिशेड्यूल किया गया है. इसी तरह 10 जून को साईंनगर शिरडी हावड़ा एक्सप्रेस को 10 जून को 90 मिनट के लिए रिशेड्यूल किया गया है.

Also Read: रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल जल्द, जानें पटरी पर कब से दौड़ेगी

Next Article

Exit mobile version