झारखंड में अवैध गन फैक्ट्री का खुलासा, बिहार में हथियारों की होती थी सप्लाई, समीर सरदार की तलाश में छापेमारी

Illegal Gun Factory: जमशेदपुर पुलिस ने सोनारी तिलोभट्ठा में अवैध गन फैक्टरी का खुलासा किया है. एक घर में छापेमारी कर वहां से छह गोली, एक कट्टा समेत भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया है. पुलिस आरोपी समीर सरदार के कुछ साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि शातिर बदमाश समीर सरदार फरार है. वह हथियार बनाने के बाद बिहार में सप्लाई करता था.

By Guru Swarup Mishra | August 24, 2025 9:03 PM

Illegal Gun Factory: जमशेदपुर-सोनारी तिलोभट्ठा में पुलिस ने अवैध गन फैक्टरी का उद्भेदन किया है. पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर वहां से छह गोली, एक कट्टा समेत भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया है. इसके साथ ही तीन लेथ मशीन को पुलिस जब्त कर क्रेन की मदद से सोनारी थाना ले गयी. इस मामले में पुलिस आरोपी समीर सरदार के कुछ साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं समीर की तलाश में शहर के कई जगहों पर देर रात तक छापेमारी की. हालांकि अब तक शातिर बदमाश समीर सरदार फरार है.

छह महीने से बना रहा था हथियार


समीर सरदार पिछले करीब छह माह से हथियार बनाने का काम कर रहा था. सोनारी तिलोभट्ठा में लेथ पर हथियार बनाने के बाद वह मुंगेर में सप्लाई करता था. वहां फाइनल फिनिसिंग मिलने के बाद उसे बिहार समेत झारखंड के कई जिला में सप्लाई किया जाता था. बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर हथियारों की मांग ज्यादा थी. इस कारण समीर सरदार हथियार तैयार कर रहा था. समीर सरदार शहर में भी हथियार की सप्लाई करता था. इसके अलावा वह घर से गांजा की बिक्री भी करता था. पुलिस ने समीर सरदार के घर से दो किलो गांजा के अलावा एक कट्टा, छह जिंदा गोली के अलावा एक ड्राम में रखा भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया है. सोमवार को पुलिस केस का उद्भेदन (खुलासा) करेगी.

ये भी पढ़ें: डॉक्टर की लापरवाही से मौत पर न्याय के लिए क्या करें? प्रभात खबर ऑनलाइन लीगल काउंसेलिंग में अधिवक्ता ने दी ये सलाह

समीर सरदार के खिलाफ दर्ज हैं कई केस


सोनारी तिलोभट्ठा निवासी समीर सरदार शातिर अपराधी है. उस पर फायरिंग, हत्या समेत कई केस दर्ज हैं. फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर है. शनिवार को डीएसपी (सीसीआर) मनोज ठाकुर की अगुवाई में सोनारी व कदमा थाना की पुलिस ने समीर सरदार के घर व गोदाम में छापामारी कर भारी मात्रा में हथियार बनाने का औजार, गांजा, देसी कट्टा और गोली बरामद किया था.

ये भी पढ़ें: लगातार बारिश से निखरा जलप्रपातों का सौंदर्य, लेकिन जाने से पहले हो जाएं सावधान, भूलकर भी नहीं करें ये गलती