Jamshedpur News : तंबाकू छोड़ना चाहते हैं, तो सदर अस्पताल में साइकोलॉजिस्ट से करें संपर्क
Jamshedpur News : बाराद्वारी स्थित गांधी कुष्ठ आश्रम में सोमवार को तंबाकू के दुष्परिणामों को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
गांधी कुष्ठ आश्रम में लोगों को दी गयी तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी
Jamshedpur News :
बाराद्वारी स्थित गांधी कुष्ठ आश्रम में सोमवार को तंबाकू के दुष्परिणामों को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के कुंदन कुमार ने लोगों को तंबाकू जनित पदार्थ एवं उसके दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पूरे भारतवर्ष में 13.5 लाख लोगों की मौत तंबाकू जनित बीमारियों से होती है, जिसमें ओरल कैंसर प्रमुख हैं.तंबाकू उपयोग करने वाले लोगों में फेफड़े, लीवर एवं शरीर के कई अन्य अंग प्रभावित होने का खतरा रहता है. उनमें हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर, मधुमेह जैसी बीमारियां होने की संभावना अधिक रहती है. उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति तंबाकू छोड़ना चाहता है, तो सदर अस्पताल में चल रहे तंबाकू मुक्ति केंद्र में साइकोलॉजिस्ट से संपर्क कर सकते हैं. वहां सही तरीके से परामर्श एवं एनआइटी ड्रग्स भी उपलब्ध कराया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
