Jamshedpur News : केमिकल इंज्यूरी का खतरा हो, तो प्रोटेक्टिव चश्मे का करें उपयोग : डॉ विनायक
Jamshedpur News : जमशेदपुर ऑप्थाल्मालॉजिकल सोसाइटी के द्वारा साकची स्थित एक होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया.
Jamshedpur News :
जमशेदपुर ऑप्थाल्मालॉजिकल सोसाइटी के द्वारा साकची स्थित एक होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में कोलकाता के नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर जॉन सरकार ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद यदि मरीज को लंबे समय तक आंखों में तकलीफ रहती है, तो वैसी स्थिति में शरीर की दूसरी बीमारियों की जांच करनी चाहिए. सेमिनार में उपस्थित डॉक्टर विनायक विवेक दास ने केमिकल आई इंज्यूरी के बारे में बताया. पुताई करने के लिए चूना के उपयोग करते समय आंखों का विशेष ध्यान देने की जरूरत है. जहां भी केमिकल से इंज्यूरी का खतरा हो, प्रोटेक्टिव चश्मे का उपयोग जरूर करना चाहिए. वहीं डॉ सरकार ने इम्यूनोमॉड्यूलेटर आई ड्रॉप के के बारे में बताया. इस सेमिनार में डॉ अजय गुप्ता, डॉ विभूति भूषण, डॉ एसके मित्रा, डॉ प्रदीप्ता कुंडू, डॉ भारती शर्मा, डॉ कावेरी सहित जमशेदपुर के कई नेत्र विशेषज्ञ एवं मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
