Jamshedpur News : समर्थन था तो चुनावी प्रक्रिया से क्यों भागे भगवान सिंह : कुलविंदर सिंह
Jamshedpur News : कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह ने रविवार को सीजीपीसी के इतिहास का काला दिन बताया.
Jamshedpur News :
कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह ने रविवार को सीजीपीसी के इतिहास का काला दिन बताया. उन्होंने कहा कि ताकत के बल पर भगवान सिंह को निर्विरोध प्रधान चुने जाने की घोषणा की गयी. यदि भगवान सिंह के साथ सभी कमेटियां थीं, तो चुनावी प्रक्रिया से उन्होंने परहेज क्यों किया. ऐसा कर उन्होंने सभी गुरुद्वारों के लिए रास्ते खोलकर एक गलत परंपरा की शुरुआत कर दी है. छोटे-छोटे मुद्दे पर सीजीपीसी की खबरें अखबारों को भेजने वाले भगवान सिंह ने आम सभा के बारे में क्यों नहीं संविधान के अनुसार जानकारी दी. क्यों नहीं मतदाता सूची का प्रकाशन और चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की. इतनी क्या हड़बड़ी थी कि एक घंटे के अंदर सब कुछ कर लिया. भगवान सिंह पिछले 9 साल से मानगो के प्रधान बने हुए हैं और समर्थकों का यही रवैया रहा तो आने वाले कई सालों तक सीजीपीसी के प्रधान छल बल के साथ बने रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
