Jamshedpur News : गंदगी फैलीयी, तो होगी कार्रवाई, जीवीपी प्वाइंट की सीसीटीवी से निगरानी
जुगसलाई नगर परिषद ने इलाके में फैली गंदगी को लेकर सख्ती शुरू कर दी है. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के तहत नगर परिषद की टीम ने डीबी रोड स्थित बड़ा नाला पुलिया के पास बने गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट (जीवीपी) की पूरी सफाई करायी.
जुगसलाई में गार्बेज वल्नरेबल यूनिट की हुई सफाई
तय जगह और समय पर ही कचरा डालने की अपील
Jamshedpur News :
जुगसलाई नगर परिषद ने इलाके में फैली गंदगी को लेकर सख्ती शुरू कर दी है. स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 के तहत नगर परिषद की टीम ने डीबी रोड स्थित बड़ा नाला पुलिया के पास बने गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट (जीवीपी) की पूरी सफाई करायी.यह जगह लंबे समय से लोगों के लिए परेशानी बनी हुई थी. बार-बार सफाई के बाद भी लोग यहां असमय कचरा फेंक देते थे, जिससे गंदगी फैलती थी और इलाके में बदबू रहती थी. शनिवार को नगर परिषद की टीम ने पूरे इलाके की सफाई करवायी, चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया.
लोगों को जागरूक करने के लिए वहां बैनर और पोस्टर लगाये गये हैं, जिनमें साफ-साफ लिखा है कि अब यहां कचरा फेंकना मना है. इसके अलावा माइकिंग के जरिये मोहल्ले के लोगों से अपील की जा रही है कि वे तय जगह और समय पर ही कचरा डालें.नगर परिषद ने चेतावनी दी है कि अगर कोई नियमों की अनदेखी करता पाया गया तो झारखंड नगरपालिका अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया जायेगा और कार्रवाई भी की जायेगी. नगर प्रबंधक, राजस्व निरीक्षक, स्वच्छता विशेषज्ञ और सफाई पर्यवेक्षक मौके पर मौजूद रहे और सफाई अभियान की निगरानी की. नगर परिषद ने बताया कि जीवीपी प्वाइंट की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से भी की जा रही है, ताकि गंदगी फैलाने वालों पर जल्द कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
