जमशेदपुर में हिंदू नववर्ष पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर प्रशासन ने की बैठक, विधि-व्यवस्था पर हुई चर्चा

उन्होंने बताया कि सिर्फ हिंदू उत्सव समिति के बैनर तले यह शोभा यात्रा निकाली जायेगी. किसी और संगठन की कोई अलग यात्रा नहीं निकालेगी.

By Sameer Oraon | March 18, 2023 7:03 AM

हिंदू नववर्ष के एक दिन पहले 21 मार्च को निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां कर ली हैं. प्रशासन ने साफ कर दिया है, जो रूट तय किया जायेगा, उसी पर यात्रा निकलेगी. यात्रा में किसी भी तरह का अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने पर मनाही होगी. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त विजया जाधव ने शोभायात्रा के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक की. बैठक में शामिल विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि से शोभायात्रा के रूट एवं शामिल होने वाली संभावित भीड़ में शामिल लोगों की संख्या की जानकारी ली गयी.

उन्होंने बताया कि सिर्फ हिंदू उत्सव समिति के बैनर तले यह शोभा यात्रा निकाली जायेगी. किसी और संगठन की कोई अलग यात्रा नहीं निकालेगी. इसका समापन साकची आम बगान मैदान में होगा. उपायुक्त ने संवेदनशील स्थानों को लेकर समीक्षा की. स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जिस रूट को अंतिम रूप से स्वीकृति दी जाएगी, यात्रा उसी रूट से निकालेंगी. ड्रोन व सीसीटीवी से यात्रा की होगी निगरानी, सोशल मीडिया पर नजर ड्रोन व सीसीटीवी से यात्रा की निगरानी की जायेगी.

वीडियोग्राफी भी होगी. उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर भी विशेष टीम निगरानी रखेगी. किसी भी तरह से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने वाले मैसेज को बिना पुष्टि के फॉरवर्ड नहीं किया जायेगा. किसी की भावना को ठेस पहुंचे वाले भड़काऊ और अश्लील गीत नहीं बजाये जायेंगे. भारी वाहन और ट्रेलर को जुलूस में शामिल करने की अनुमति नहीं होगी. जुलूस के रूट की आवश्यकतानुरूप बैरेकेडिंग की जायेगी.

सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. आयोजकों से भी 25-30 वॉलंटियर का लिस्ट फोन नंबर के साथ मांगी गयी है. आयोजकों ने बताया कि मैदान में किसी भी तरह के मंच का निर्माण नहीं किया जायेगा. उपायुक्त द्वारा आयोजकों को आश्वस्त किया गया कि एबुंलेंस, अग्निशामक वाहन के साथ साथ आम बगान मैदान की साफ-सफाई, पेयजल की समुचित व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया जायेगा. इसके सफल संचालन एवं सफलतापूर्वक आयोजन में आयोजकों से भी सहयोग अपेक्षित है.

ये रहे मौजूद बैठक में सिटी एसपी के विजय शंकर, ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत, एसडीओ धालभूम पीयूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, एडीसी जयदीप तिग्गा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर दीपू कुमार, डीटीओ दिनेश रंजन, नगर निकाय पदाधिकारी, डीपीआरओ, बीडीओ व सीओ जमशेदपुर, सीओ मानगो, डीएसपी ट्रैफिक, सीसीआर, सभी थाना प्रभारी, जुस्को के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version