जीत के बाद दूसरे टी20 में भारत की करारी हार, गिल, सूर्या और अभिषेक शर्मा हुए नाकाम

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 आई में भारत को 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा और पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गया. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए जमकर रन लुटाए और उसके बाद टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. पूरी टीम आखिरी ओवर में 162 के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत का लक्ष्य अब तीसरे टी20 में जीत दर्ज कर बढ़त बनाने का होगा.

By AmleshNandan Sinha | December 11, 2025 11:08 PM

IND vs SA: मुल्लनपुर के मैदान पर भारत को दूसरे टी20 आई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत के गेंदबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने तो एक ओवर में 7 वाइड गेंदें फेंकी. पूरी पारी में भारत की ओर से 16 वाइड गेंद फेंकी गई. दक्षिण अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 46 गेंद पर 90 रनों की कमाल की पारी खेली और अपनी टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 का स्कोर बनाने में मदद की. भारत 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 51 रनों से यह मुकाबला हार गया, क्योंकि भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने बेहद खराब प्रदर्शन किया. सीरीज 1-1 से बराबर हो गया. IND vs SA India suffered a crushing defeat in second T20 by south africa

बिना खाता खोले आउट हुए शुभमन गिल

भारत को पहला झटका पहले ओवर में ही उप-कप्तान शुभमन गिल के रूप में लगा, जब टीम का स्कोर 9 रन था. दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा भी आउट हो गए. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने केवल 17 रन बनाए, जबकि गिल तो खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक का शिकार हुए. अक्षर पटेल तीसरे नंबर पर आए और कप्तान सूर्या के साथ एक बड़ी पारी खेलने का प्रयास किया. हालांकि सूर्या 4 रन के के निजी स्कोर पर आउट हो गए और भारत एक समय 67 के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवाकर संघर्ष करने लगा.

तिलक वर्मा ने खेली प्रभावी पारी

हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने एक बार अच्छी बहादुरी दिखाई, लेकिन हार्दिक बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच हो गए. तिलक वर्मा ने 34 गेंद पर 62 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, लेकिन भारत की हार को टाल नहीं सके. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 17 गेंद पर 27 रन बनाए, लेकिन वह जीत के लिए बिल्कुल नाकाफी साबित हुए. काफी मेहनत के बाद टीम 162 के स्कोर तक ही पहुंच पाई और आखिरी ओवर में पूरी भारतीय टीम ढेर हो गई.

दक्षिण अफ्रीका ने बनाए थे 213 रन

इससे पहले डिकॉक की शानदार 90 रनों की पारी और डेविड मिलर और डोनोवन फरेरा की डेथ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 213 रन बनाए. क्विंटन ने 46 गेंदों में पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से 90 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी लय वापस पाई, वहीं डोनोवन (16 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों के साथ 30 रन) और मिलर (12 गेंदों में दो चौकों के साथ 20* रन) ने अंत में तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले गेंदबाजी करने के लिए कहने के बाद, भारत ने रीजा हेंड्रिक्स को रन आउट करने का एक सुनहरा मौका गंवा दिया.

ये भी पढ़ें…

रोहित भाई डांटते नहीं तो अजीब सी बेचैनी होती है, यशस्वी जायसवाल के मन में है कितना सम्मान

रोहित-कोहली की सैलरी से 2-2 करोड़ की कटौती करेगा BCCI, शुभमन गिल को मिलेगा अप्रेजल

प्रभात खबर यू-ट्यूब पर 13 दिसंबर को जयराम महतो का इंटरव्यू