Sansad Khel mahotsav volleyball at rd bhatta : सांसद खेल महोत्सव वॉलीबॉल का आयोजन 14 को
सांसद खेल महोत्सव के तहत 14 दिसंबर को बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्ठा कम्युनिटी सेंटर में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. सांसद खेल महोत्सव के तहत 14 दिसंबर को बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्ठा कम्युनिटी सेंटर में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए टीमों का रजिस्ट्रेशन 13 दिसंबर शाम पांच बजे तक होगा. शनिवार को फिक्चसर जारी किया जायेगा. नॉकआउट पर आधारित इस टूर्नामेंट में महिला व पुरुष दोनों टीमें हिस्सा लेंगी. टीमों की इंट्री नि:शुल्क है. उक्त जानकारी आरके मिश्रा (9431756467) ने दी. वहीं, सांसद खेल महोत्सव के तहत वॉलीबॉल के अलावा कबड्डी, खो-खो व फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन होगा. हाल ही में सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत मैराथन व बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
