Jamshedpur News : हेमंत सरकार ने पिछले 6 वर्षों में बालू-कोयला की लूट को दिया बढ़ावा : सुदेश महतो

Jamshedpur News : आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा है कि घाटशिला की जनता बदलाव चाहती है और ठगबंधन की सरकार से मुक्ति चाहती है.

By RAJESH SINGH | October 20, 2025 12:37 AM

घाटशिला में आजसू का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न

एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन भी पहुंचे, बोले- आजसू ने संघर्ष किया, भाजपा ने दिया झारखंड

Jamshedpur News :

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा है कि घाटशिला की जनता बदलाव चाहती है और ठगबंधन की सरकार से मुक्ति चाहती है. घाटशिला टाउन हॉल में आजसू के विधानसभा स्तरीय बूथ सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की जीत सुनिश्चित है. श्री महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने विगत 6 वर्षों में बालू-कोयला की लूट और भ्रष्टाचार को प्रश्रय दिया है. जिससे जनता ठगा महसूस कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता को सवाल पूछने का भी अधिकार नहीं, क्योंकि यहां लोकतंत्र नहीं राजतंत्र चल रहा है. इस कारण सूचना आयोग को निष्क्रिय कर दिया गया है. इस उपचुनाव में जनता वोट के माध्यम से हेमंत सरकार को जवाब देगी.

आजसू की झारखंड निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका : बाबूलाल सोरेन

एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने कहा कि झारखंड निर्माण में आजसू की महत्वपूर्ण भूमिका है. आजसू ने संघर्ष किया और भाजपा ने अलग राज्य दिया. श्री सोरेन ने कहा कि महागठबंधन प्रत्याशी को हराकर घाटशिला की जनता इतिहास रचेगी. पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा कि कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें और एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में माहौल तैयार करें. सम्मेलन को केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, हसन अंसारी, महासचिव हरेलाल महतो, भाजपा नेता अभय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव, आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, राजू कर्मकार, सत्यनारायण बेसरा, सुधारानी बेसरा, संजय सिंह मुसाबनी प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है