Jamshedpur news. मेधावी छात्रों को 15 लाख रुपये का लोन देता है झारखंड ग्रामीण बैंक : श्रीकांत कटारे

जेआरजीबी ने साकची में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत साकची उच्च विद्यालय में आयोजित किया कार्यक्रम

By PRADIP CHANDRA KESHAV | August 13, 2025 7:48 PM

Jamshedpur news.

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (जेआरजीबी) क्षेत्रीय कार्यालय ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत साकची उच्च विद्यालय बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीकांत कटारे, स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीकांत कटारे ने बैंक की विभिन्न सेवाओं एवं उत्पादों के बारे में छात्रों शिक्षकों एवं अभिभावकों को जानकारी दी. गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में चर्चा की. जिसके अंतर्गत बैंक द्वारा, झारखंड सरकार की गारंटी पर 15 लाख तक शिक्षा ऋण मेधावी छात्रों को उपलब्ध कराने की जानकारी दी गयी. इसके अलावा प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत बचत खाता खोलना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसे सरकार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों से अपील की गयी.वित्तीय साक्षरता के तहत लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी गयी एवं बताया गया कि प्रत्येक खाताधारी अपना आधार, एटीएम एवं पासवर्ड की जानकारी किसी अज्ञात व्यक्ति को नहीं दें. इस अवसर पर बच्चों के बीच नोटबुक, पानी की बोतल, छाता, पेंसिल आदि का वितरण बैंक की ओर से किया गया. बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका एवं योगदान की सरहाना करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है