Jamshedpur News : गोविंदपुर : नाबालिग को भगाने के दो आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur News : गोविंदपुर थाना क्षेत्र से नाबालिग को शादी की नियत से भगाने के मामले में दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में पवन सोना और आशीष शामिल है.

By RAJESH SINGH | August 22, 2025 1:00 AM

Jamshedpur News :

गोविंदपुर थाना क्षेत्र से नाबालिग को शादी की नियत से भगाने के मामले में दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में पवन सोना और आशीष शामिल है. दोनों को पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि पवन सोना शादी की नियत से नाबालिग को भगाया था. वहीं आशीष ने नाबालिग को भगाने में गाड़ी उपलब्ध कराने के साथ-साथ कई तरह से मदद की थी. नाबालिग के लापता होने के बाद पिता ने 14 अगस्त को पवन सोना पर नामजद केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दोनों को गोविंदपुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया. पुलिस ने नाबालिग को भी बरामद कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है