Jamshedpur News : गोविंदपुर : रिंकू सेठ गिरोह के चार सदस्य पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार

Jamshedpur News : जयपुर से गिरफ्तार शातिर अपराधी रिंकू सेठ गिरोह के चार सदस्यों को गोविंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By RAJESH SINGH | October 25, 2025 1:35 AM

पूछताछ में रिंकू सेठ से मिले इनपुट के आधार पर चारों की हुई गिरफ्तारी

Jamshedpur News :

जयपुर से गिरफ्तार शातिर अपराधी रिंकू सेठ गिरोह के चार सदस्यों को गोविंदपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में प्रकाश नगर गरुरबासा निवासी रोहित लोहार, घोड़ाबांधा पुष्पा अपार्टमेंट के पास रहने वाले गौरव गोस्वामी, परसुडीह हलुदबनी निवासी सन्नी सिंह उर्फ श्रेष्ठ और छोटा गोविंदपुर जनता फ्लैट निवासी हिमांशु कुमार शामिल है. शुक्रवार को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार युवक शातिर बदमाश रिंकू सेठ के गिरोह से जुड़े हैं. रिंकू सेठ ने ही उन्हें हथियार दिया था. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर एक देसी पिस्टल, 7.65 एमएम की एक गोली, 8 एमएम की एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया है.

गिरफ्तार रोहित लोहार के खिलाफ टेल्को और गोविंदपुर थाना में चार केस दर्ज हैं, जबकि गौरव गोस्वामी पर पांच और सन्नी सिंह पर परसुडीह थाना में दो केस दर्ज है. उन्होंने बताया कि गत 22 अक्तूबर को रिंकू सेठ को जयपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पूछताछ में रिंकू सेठ ने हथियार रोहित लोहार को देने की बात बतायी थी. जिसके बाद टीम गठित कर चारों युवकों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी टीम में सिटी डीएसपी सुनील चौधरी, गोविंदपुर थाना प्रभारी पवन कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है