Jamshedpur news. गोविंदपुर : सफेद पहाड़ी के पास नाला में मिला व्यक्ति का शव

पुलिस ने बताया कि भूषण मुखिया मानसिक रूप से बीमार चल रहा था

By PRADIP CHANDRA KESHAV | March 11, 2025 8:50 PM

Jamshedpur news.

गोविंदपुर थानांतर्गत सफेद पहाड़ी हनुमान मंदिर के पास नाले में एक व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान जोजोबेड़ा के भूषण मुखिया के रूप में की गयी है. शव की शिनाख्त उसके भाई ने पुलिस के समक्ष किया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि भूषण मुखिया मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. उसका इलाज भी चल रहा था. हाल के दिनों में उसकी तबीयत में कुछ सुधार हुआ था, लेकिन वह पूरी तरह से ठीक नहीं था. हाल के दिनों में वह सड़क पर घूमता रहता था. सड़क पर वह सामान भी चुनते रहता था.गोविंदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बदन पर चोट का निशान नहीं पाया गया है. व्यक्ति नाले में गिरा हुआ मिला है. गिरने के वक्त चोट लगने से भी मौत हो सकती है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है