Jamshedpur News : सड़क परियोजनाओं का निर्माण जल्द शुरू कराये सरकार : पूर्णिमा साहू
Jamshedpur News : विधायक पूर्णिमा साहू ने सदन में कहा कि सरकार जमशेदपुर की सड़क परियोजनाओं के प्रति गंभीर नहीं दिख रही है.
जमशेदपुर पूर्वी की विधायक ने विधानसभा में उठाया शहर की दो सड़क परियोजनाओं का मामला
Jamshedpur News :
विधायक पूर्णिमा साहू ने सदन में कहा कि सरकार जमशेदपुर की सड़क परियोजनाओं के प्रति गंभीर नहीं दिख रही है. जाम और प्रदूषण से जूझते जमशेदपुर शहर के लिए ये दोनों परियोजनाएं काफी अहम है. इनका शिलान्यास 2019 में ही हो चुका है, लेकिन इसे शुरू करने में पिछले छह वर्षों में सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. विधायक के सवाल पर विधानसभा में दिये गये जवाब में सरकार ने कहा कि भुइयांडीह-लिट्टी चौक से भिलाई पहाड़ी के दूसरे किमी में सुवर्णरेखा नदी पर फोर-लेन उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच पथ का पुनर्निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा. काम कब होगा, यह नहीं बताया गया. विधायक ने कहा कि अन्ना चौक से गोविंदपुर पथ तक 1540 मीटर लंबाई के फोर लेन एलिवेटेड कॉरिडोर एवं पहुंच पथ निर्माण कार्य मामले को न्यायालय में लंबित बताकर सरकार पल्ला झाड़ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
