Jamshedpur news.पेसा कानून को अनुसूचित क्षेत्रों में जल्द लागू करे राज्य सरकार : रमेश हांसदा
उपायुक्त कार्यालय के सामने आदिवासी सुरक्षा परिषद केंद्रीय समिति के बैनर तले एक दिवसीय भूख हड़ताल
Jamshedpur news.
पेसा कानून 1996 को शत प्रतिशत लागू करने की मांगों के समर्थन में आदिवासी सुरक्षा परिषद केंद्रीय समिति के बैनर तले मंगलवार को उपयुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व केंद्रीय अध्यक्ष रमेश हांसदा व महानगर अध्यक्ष राम सिंह मुंडा ने किया. आदिवासी सुरक्षा परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष रमेश हांसदा ने कहा कि राज्य सरकार जल्द से जल्द पेसा कानून 1996 का नियमावली बना कर अनुसूचित क्षेत्रों में लागू करे, ताकि झारखंड के शिड्यूल क्षेत्रों में ग्राम सभा सशक्त हो कर काम कर सके. श्री हांसदा ने झारखंड के पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों से आग्रह करते हुए कहा कि पेसा कानून के मामले को झारखंड विधानसभा में उठाएं और पैसा कानून लागू करायें. भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा, बबुआ सिंह, डॉ राजीव व गजेंद्र सिंह ने जूस पिला कर धरना समाप्त कराया. इसके बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. भूख हड़ताल के दौरान सभा को संबोधित करते हुए राम सिंह मुंडा ने कहा कि झारखंड सरकार की मंशा झारखंड के आदिवासी मूलवासियों के लिए ठीक नहीं है. अगर सरकार की मंशा साफ होती, तो आबुआ दिशोम राज का नारा लगाकर सत्ता हासिल करने वाली सरकार इस कानून को लागू करने में आना-कानी नहीं करती. मौके पर सरायकेला-खरसावां के जिलाध्यक्ष सीताराम हांसदा, भाजपा एसटी मोर्चा के काजू सांडिल, ममता भूमिज, सीताराम हांसदा, मनसा मुर्मू, वीर सिंह मुर्मू, कृष्ण टुडू कार्तिक लकड़ा, मालती हेंब्रम, पार्वती मारडी, सोनाराम हेंब्रम, बाबूराम मरांडी, स्वप्न कुमार महतो, सोनाराम हेंब्रम, शंकर, सोमाय, राजेश कुमार महतो, गणेश सरदार, राजेश गोप, बाबूराम मार्डी, शिशिर कोले, गंगा लोहरा, जुझार समद, दशरथ हांसदा आदि शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
