Jamshedpur News : गोलमुरी : अपहृत दो नाबालिग बहनें छपरा से बरामद

Jamshedpur News : गोलमुरी से अपहृत दो नाबालिग बहनों को गोलमुरी पुलिस ने बिहार के छपरा से बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है.

By RAJESH SINGH | July 10, 2025 1:18 AM

सरायकेला और गम्हरिया के दो युवकों को पुलिस ने भेजा जेल

Jamshedpur News :

गोलमुरी से अपहृत दो नाबालिग बहनों को गोलमुरी पुलिस ने बिहार के छपरा से बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने बुधवार को दोनों युवकों को जेल भेज दिया. जेल जाने वालों में सरायकेला के मुडिया गांव निवासी सुमित मंडल और गम्हरिया के जितेंद्र राय शामिल हैं.नाबालिग के पिता ने गोलमुरी थाना में बीते 25 जून 2025 को सुमित मंडल और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की. इस मामले में पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर पहले सुमित मंडल को छपरा से गिरफ्तार किया. दोनों नाबालिग को भी पुलिस ने बरामद किया. फिर सुमित की निशानदेही पर जितेंद्र राय को गम्हरिया से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि नाबालिग बहनों की मेडिकल जांच करायी गयी है. साथ ही कोर्ट में 164 का बयान भी दर्ज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है