Jamshedpur News : गोलमुरी : ऑफिस में पूजा करने गये कारोबारी के घर से दिनदहाड़े 10 लाख की चोरी

गोलमुरी थानांतर्गत लोहार लाइन स्थित मनिंद्र टावर निवासी ऋषभ कुमार सिंह के फ्लैट का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े दो लाख रुपये नकद और करीब आठ लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली.

By RAJESH SINGH | September 19, 2025 12:56 AM

सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे के बीच अज्ञात चोरों ने दिया घटना को अंजाम

Jamshedpur News :

गोलमुरी थानांतर्गत लोहार लाइन स्थित मनिंद्र टावर निवासी ऋषभ कुमार सिंह के फ्लैट का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े दो लाख रुपये नकद और करीब आठ लाख रुपये के गहने की चोरी कर ली. चोरों ने अलमारी से उनके गाड़ियों का आरसी बुक और कई अन्य दस्तावेज भी ले गये. घटना 17 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे से दोपहर दो बजे के बीच की है. घटना के संबंध में ऋषभ ने अज्ञात के खिलाफ गोलमुरी थाना में केस दर्ज कराया है.

घटना के संबंध में ऋषभ कुमार सिंह ने बताया कि वह एक व्यवसायी हैं. विश्वकर्मा पूजा के दिन वह अपने फ्लैट में ताला बंद कर पूजा करने के लिए अपने ऑफिस के लिए सुबह करीब 10 बजे निकले. पूजा करने के बाद जब दोपहर करीब दो बजे अपने फ्लैट लौटे, तो देखा कि मेन गेट का ताला टूट हुआ है. अंदर जाने पर देखा कि कमरे में रखे चारों अलमारी को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के सभी गहने और करीब दो लाख रुपये गायब हैं. छानबीन के दौरान देखा कि अलमारी में रखे सारे कागजात भी गायब हैं. चोरी की जानकारी मिलने के बाद ऋषभ ने इसकी जानकारी गोलमुरी पुलिस को दी. इसके बाद गोलमुरी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

अपार्टमेंट का सीसीटीवी है खराब

छानबीन के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने का प्रयास किया, तो पता चला कि अपार्टमेंट में लगा सीसीटीवी खराब है. घटना के बाद पुलिस मनिंद्र टावर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खोजने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है