Jamshedpur News : घाटशिला उपचुनाव : बाइक रैली में हेलमेट नहीं पहनने पर दोनों दलों को नोटिस, 24 घंटे में जवाब तलब

Jamshedpur News : घाटशिला उपचुनाव के नामांकन दिवस पर भाजपा और झामुमो की वाहन रैली में आदर्श आचार संहिता और मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन सामने आने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.

By RAJESH SINGH | October 20, 2025 12:55 AM

दोनों दलों की रैली में बिना हेलमेट के दिखे 250 से अधिक लोग

प्रशासन ने इसे आदर्श आचार संहिता और मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन माना

Jamshedpur News :

घाटशिला उपचुनाव के नामांकन दिवस पर भाजपा और झामुमो की वाहन रैली में आदर्श आचार संहिता और मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन सामने आने पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. घाटशिला विधानसभा के निवार्ची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने भाजपा के जिला आइटी प्रभारी मोंटू कुमार और झामुमो के सदस्य राजहंस मिश्रा को नोटिस भेजकर 24 घंटे में जवाब मांगा है. कहा कि नामांकन के दिन (17 अक्टूबर) को उनके द्वारा निकाली गयी बाइक रैली में बाइक सवार कार्यकर्ताओं ने हेलमेट नहीं पहने थे, जो रैली के लिए दी गयी अनुमति का स्पष्ट उल्लंघन है. प्रशासन के अनुसार भाजपा की ओर से ताम्र प्रतिभा मंच फुटबॉल मैदान से कटुलडीह होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक बाइक रैली निकाली गयी थी, जिसमें 100 से अधिक बाइक सवार बिना हेलमेट के पाये गये. वहीं झामुमो ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में राज स्टेट से सर्कस मैदान व दाहीगोड़ा मार्ग होते हुए रैली निकाली, जिसमें 150 से अधिक लोग बिना हेलमेट के नजर आये.

निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दोनों दलों ने रैली की अनुमति लेने से पूर्व तय शर्तों का पालन करने का हलफनामा जमा किया था, जिसमें यातायात नियमों का अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया था. बावजूद इसके नियमों की अवहेलना की गयी, जिसे आदर्श आचार संहिता की धारा 163 बीएनएस और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन माना गया है. प्रशासन ने कहा है कि उचित जवाब नहीं मिलने की स्थिति में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है