Jamshedpur News : साकची व बर्मामाइंस में दो योजनाओं का शिलान्यास, गुणवत्ता पर ध्यान की हिदायत

Jamshedpur News : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अंतर्गत साकची पूर्वी एवं बर्मामाइंस क्षेत्र को मंगलवार को बड़ी सौगात मिली.

By RAJESH SINGH | September 3, 2025 12:33 AM

28.42 लाख रुपये की राशि से होगा काम

Jamshedpur News :

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा अंतर्गत साकची पूर्वी एवं बर्मामाइंस क्षेत्र को मंगलवार को बड़ी सौगात मिली. सांसद विद्युत वरण महतो एवं विधायक पूर्णिमा साहू ने नगर विकास एवं आवास विभाग की निधि से स्वीकृत दो विकास योजनाओं का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. इन योजनाओं के अंतर्गत साकची कालीमाटी गोलचक्कर से बंसत सेंट्रल रोड तक फ्लैंक में पेवर्स ब्लॉक लगाने और नाली मरम्मत का कार्य होगा. बर्मामाइंस के लक्ष्मीनगर और रामाधीन बागान में सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. दोनों योजनाओं पर कुल 28.42 लाख रुपये खर्च होंगे. सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि दोनों योजनाएं जनता की सुविधा और क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है. स्थानीय जनता की यह लंबे समय से मांग थी. उन्होंने संवेदकों को कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी. दोनों जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्य पूरा कर आम जनता को समर्पित किया जायेगा. इसके साथ ही, बताया कि आगामी दिनों में कई अन्य योजनाएं भी धरातल पर उतरेगी. शिलान्यास के दौरान सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, चंद्रशेखर मिश्रा, गुंजन यादव, युवराज सिंह, सूरज सिंह, अरुण मिश्रा, शशि सिंह, रितेश झा, सत्येंद्र रजक समेत काफी संख्या में साकची बाजार के दुकानदार एवं व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है