Jamshedpur News : पूर्व एसएसबी जवान, पत्नी समेत तीन पर 1.50 करोड़ रुपये धोखाधड़ी का केस

पूर्व एसएसबी जवान अखिलेश गिरि, उनकी पत्नी रौशनी कुमारी और बिरसानगर जोन नंबर-2बी डुंगरीटोला कृष्णा स्टोर के पास रहने वाले आकाश कुमार गिरि उर्फ हर्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है.

By RAJESH SINGH | November 21, 2025 1:26 AM

हिरासत में लेकर पुलिस तीनों से कर रही पूछताछ

Jamshedpur News :

बारीडीह बस्ती शक्तिनगर यमुना पथ निवासी व पूर्व एसएसबी जवान अखिलेश गिरि, उनकी पत्नी रौशनी कुमारी और बिरसानगर जोन नंबर-2बी डुंगरीटोला कृष्णा स्टोर के पास रहने वाले आकाश कुमार गिरि उर्फ हर्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है. यह केस सिदगोड़ा थाना में सिदगोड़ा निराला पथ लिंक रोड निवासी सी वेंकट रमण ने किया है. इसके अलावा पांच अन्य लोगों ने भी तीनों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुये सिदगोड़ा थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस तीनों आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार अबतक के आवेदन के अनुसार तीनों आरोपियों पर 1.50 करोड़ रुपये धोखाधड़ी का आरोप है. आरोपियों द्वारा लोगों को ज्यादा मुनाफा का प्रलोभन देकर दोस्ताना कर्ज लिया गया. लेकिन बाद में टाल-मटोल करने लगे. जिसके बाद पीड़ितों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की जांच की जा रही है. अबतक की जांच में यह बात सामने आयी है कि अखिलेश गिरि को एसएसबी की नौकरी में लापरवाही करने पर निकाला गया था. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल पूछताछ के लिये तीनों आरोपी को थाना लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है