पूर्व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी समन लाल का सड़क दुर्घटना में निधन

जमशेदपुर. पूर्व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी समन लाल (60) का गुरुवार को छत्तीसगढ़ में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है.

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 8:17 PM

जमशेदपुर. पूर्व राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी समन लाल (60) का गुरुवार को छत्तीसगढ़ में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है. सोनारी के रहने वाले समन लाल एक शादी समारोह में शिरकत करने के लिए अपने पैतृक गांव छत्तीसगढ़ के राजनंद गये हुए थे. जहां, उनका सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. समन लाल अपने पीछे एक बेटा, एक बेटी व पत्नी छोड़कर गये हैं. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में होगा. समन लाल 80 व 90 के दशक में जमशेदपुर के काफी मशहूर कबड्डी खिलाड़ी थी. उन्होंने पांच बार राष्ट्रीय टूर्नामेंट में बिहार का प्रतिनिधित्व किया. इसके अलावा वह गुरुजात संघ के साथ लंबे समय से जुड़े हुए थे और कबड्डी के विकास में अपना योगदान दे रहे थे. समन लाल के निधन पर पूर्वी सिंहभूम जिला कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version