Jamshedpur news. जमशेदपुर के हाजियों की उड़ान 24 मई से, 26 को 147 लोग होंगे रवाना

शहर से हज यात्रा पर जानेवाले आजमीन-ए-हज की संख्या 200 से भी कम

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 16, 2025 6:05 PM

Jamshedpur news.

जमशेदपुर के आजमीन-ए-हज की उड़ान 24 मई से शुरू होगी. हालांकि जो यात्री 24 को उड़ान भरेंगे, वे कोलकाता की बजाय दिल्ली व मुंबई हवाई अड्डा से रवाना होंगे. दिल्ली व मुंबई से उड़ान भरनेवाले यात्रियों ने प्राइवेट टूर ऑपरेटर के माध्यम से वीसा का आवेदन मक्का-मदीना के लिए किया है. कोल्हान के आजमीन-ए-हज की उड़ान 26 व 27 मई को होगी. पूर्वी सिंहभूम के 26 मई को दो अलग-अलग फ्लाइट में 147 (आठ व 139) उड़ान भरेंगे, जबकि 27 को पश्चिम सिंहभूम के 19 और सरायकेला-खरसावां के 20 आजमीन-ए-हज उड़ान भरेंगे. 2025 में पहली बार जमशेदपुर से हज यात्रा पर जानेवाले आजमीन-ए-हज की संख्या 200 से भी कम रिकॉर्ड की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है