Jamshedpur News : जिले के मत्स्य पालकों का मोबाइल भी रिचार्ज करायेगा मत्स्य विभाग
Jamshedpur News : जिले के मत्स्य पालकों और मत्स्य बीज के उत्पादकों को काफी लाभ मिलेगा. इसके लिए योजना बनायी गयी है.
रंगीन मछली और महाझींगा के उत्पादन के लिए मिलेगा अनुदान
Jamshedpur News :
जिले के मत्स्य पालकों और मत्स्य बीज के उत्पादकों को काफी लाभ मिलेगा. इसके लिए योजना बनायी गयी है. इसके तहत मत्स्य बीज उत्पादक, जो कार्यालय से मत्स्य स्पॉन प्राप्त किये हैं, उनका मोबाइल रिचार्ज भी विभाग ही करायेगी, ताकि वे लोग विभाग के साथ संपर्क कर सकें. 500 रुपये का रिचार्ज सबको मिलेगा. इसी तरह उत्कृष्ट मत्स्य बीज उत्पादक, मत्स्य कृषक, हैचरी संचालक को पुरस्कार भी दिया जायेगा, जिसके तहत चयनित कृषक को 30 हजार रुपये दिया जायेगा. यह राशि ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीदारी के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जायेगी. इसके अलावा रंगीन मछली इकाई के जरिये रंगीन मछली व महाझींगा का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए 20 हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा. पूर्व संचालित रंगीन मछली इकाई के लिए 10 हजार रुपये महिला लाभुकों को दिया जायेगा. जिले की मत्स्य पदाधिकारी अलका पन्ना ने बताया कि जिले के मत्स्य पालकों को सारी सुविधा विभाग की ओर से प्रदान की जा रही है. सरकार की ओर से मत्स्य बीज पालक को जाल, स्पान और उन्हें खिलाने के लिए चारा भी अनुदान राशि पर उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर कोई मत्स्य बीज उत्पादक बनना चाहता है, तो उन्हें विभाग से संपर्क कर अपना पंजीयन कराना होगा. विभाग और झास्कोफिश, पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत अनुदान पर मछली फीड मिल लगाने के लिए सहकारी समितियों और पालकों को राशि मुहैया करा रहा है. राज्य और केंद्र की योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को एनएफडीपी की वेबसाइट पर किसानों को पंजीयन कराना होगा. मछली पालन के लिए किसानों को केसीसी का भी लाभ मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
