Jamshedpur News : टीएसडीपीएल यूनियन चुनाव में अंतिम सूची का हुआ प्रकाशन, मतदान कल
Jamshedpur News : टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसडीपीएल) इम्पलाइज यूनियन चुनाव चार सितंबर को होगा. इसे लेकर चुनावी प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
Jamshedpur News :
टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसडीपीएल) इम्पलाइज यूनियन चुनाव चार सितंबर को होगा. इसे लेकर चुनावी प्रक्रिया अंतिम चरण में है. मंगलवार को मतदाताओं की अंतिम सूची और मत पत्र के नमूने का प्रकाशन किया गया. चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया गया है. कुल 15 सीटों पर चुनाव होना है, इसे लेकर तीनों प्लांट को मिलाकर कुल 41 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है.यूनियन चुनाव कंपनी के तीनों प्लांट (बारा, सीआर व डिमैग) परिसर में होगा. बारा में सात कमेटी मेंबर के सीट पर 20, सीआर में सात सीट पर 17 व डिमैग में एक सीट के लिए चार उम्मीदवार अपना-अपना भाग्य आजमायेंगे. इस तरह यूनियन चुनाव में कुल 336 कर्मचारी हिस्सा लेंगे. यूनियन चुनाव में मात्र एक दिन शेष है. ऐसे में यूनियन के उम्मीदवार मतदाताओं के घर-घर जाकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
