Jamshedpur news. सीआइआइ यंग इंडियंस ने इएमआरआइ के साथ फरिश्ते ट्रेनिंग का किया आयोजन

55 पुलिसकर्मियों को किया गया प्रशिक्षित

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 9:00 PM

Jamshedpur news.

सीआइआइ यंग इंडियंस के रोड सेफ्टी वर्टिकल द्वारा इएमआरआइ के साथ मिलकर मंगलवार को फरिश्ते कार्यक्रम के तहत 55 पुलिसकर्मियों को जीवन रक्षक तकनीकों और प्राथमिक चिकित्सा प्रतिक्रिया पर एक सर्टिफिकेशन ट्रेनिंग किया गया. प्रशिक्षण के दौरान सड़क हादसा के बाद आपातकालीन स्थिति में पुलिस द्वारा की जाने वाली आवश्यक कार्रवाई की जानकारी दी गयी. इएमआरआइ प्रतिनिधियों डॉ पंकज और आकाश द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालित किया गया. प्रशिक्षण के दौरान किसी दुर्घटना के बाद 10 मिनट की महत्वपूर्ण ‘प्लेटिनम अवधि’ और 60 मिनट के ‘गोल्डन ऑवर’ के संबंध में जानकारी दी गयी. इसमें खासकर पीपीपी सिद्धांत (जीवन रक्षा, शीघ्र स्वास्थ्य लाभ को बढ़ावा, स्थिति को बिगड़ने से रोकने) पर जोर दिया गया. वहीं रक्तस्राव नियंत्रण, नाड़ी जांच और रोगी प्रबंधन विधियों के संबंध में भी जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है