Jamshedpur News : सैनिक के साथ मारपीट को पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
Jamshedpur News : भारतीय थल सेना में कार्यरत हवलदार रुपेश कुमार के साथ जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना की पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्वी सिंहभूम ने निंदा की है.
पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने हवलदार रुपेश को दिया सहयोग का भरोसा
Jamshedpur News :
भारतीय थल सेना में कार्यरत हवलदार रुपेश कुमार के साथ जमीन विवाद में हुई मारपीट की घटना की पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्वी सिंहभूम ने निंदा की है. घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के सदस्यों ने रुपेश से फोन पर मामले की पूरी जानकारी ली. उसके बाद उन्हें न्यायोचित सहयोग देने के लिए गुरुवार की सुबह 11 बजे जमशेदपुर मिलिट्री स्टेशन में आने को कहा है. इस घटना की जानकारी सेना के सभी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है. रूपेश को पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने भरोसा दिलाया है कि प्रतिनिधिमंडल उनके साथ है. इस मौके पर सुशील कुमार सिंह, दिनेश सिंह, डॉ. कमल शुक्ला, विजेंद्र सिंह, हरेंदु शर्मा, विजय त्रिपाठी, विवेक सिंह, अमित कुमार, अजय केसरी, बृजमोहन, राजीव रंजन, अशोक श्रीवास्तव, विद्यानंद गिरी, प्रमोद कुमार, तरुण कुमार तिवारी, राजीव रंजन, सतेंद्र सिंह, हंसराज सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
