Jamshedpur news. हर नागरिक के हृदय में राष्ट्र भक्ति की भावना प्रबल हो : कमांडेंट
रैफ 106 बटालियन सुंदरनगर ने निकाली तिरंगा यात्रा
Jamshedpur news.
रैफ 106 बटालियन सुंदरनगर के तत्वावधान में मंगलवार को रैफ 106 के कमांडेंट राजीव कुमार के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें एकता, साहस और बलिदान का संदेश पूरे क्षेत्र में गूंजा. इस मौके पर रैफ 106 के कमांडेंट राजीव कुमार ने कहा कि तिरंगे में रंग तीन है, जो संदेश, एकता, साहस और बलिदान के प्रतीक हैं. उन्होंने बताया कि देश की आन, बान और शान के प्रतीक तिरंगे के सम्मान में रैफ 106 वाहिनी द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा का उद्देश्य हर नागरिक के हृदय में राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रबल करना है. तिरंगा यात्रा में रैफ 106 के कई अधिकारी और सैकड़ों जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. तिरंगा यात्रा देश भक्ति गीतों के साथ निकाली गयी. इससे पूरे क्षेत्र में हर घर तिरंगा, हर दिल में वतन का प्यार का संदेश फैलाया. यात्रा के दौरान लोगों ने अपने-अपने घरों, दुकानों और संस्थानों पर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया. मार्ग में अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार बनाये गये और देशभक्ति गीतों के साथ यात्रा का स्वागत किया गया. इस तिरंगा यात्रा में रैफ 106 के द्वितीय कमान अधिकारी शैलेंद्र कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी सच्चिदानंद मिश्र, द्वितीय कमान अधिकारी कौशल सदन गिरी व अन्य अधिकारीगण तथा जवान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
