Jamshedpur News : पेंशन राशि में वृद्धि की मांग को लेकर इपीएस 95 पेंशनभोगियों ने किया प्रदर्शन, जानिये क्या-क्या है मांग
Jamshedpur News : इपीएस 95 नेशनल एजिटेशन कमेटी ने मंगलवार को साकची स्थित पीएफ क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. जिला समिति के सचिव कालीपद सुई के नेतृत्व में पेंशनभोगियों ने लंबित मांगों के निवारण की मांग की.
पेंशन की राशि 7500 रुपये प्रतिमाह करने की मांग
साकची पीएफ कार्यालय के समक्ष ज्ञापन सौंपा
Jamshedpur News :
इपीएस 95 नेशनल एजिटेशन कमेटी ने मंगलवार को साकची स्थित पीएफ क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. जिला समिति के सचिव कालीपद सुई के नेतृत्व में पेंशनभोगियों ने लंबित मांगों के निवारण की मांग की. केंद्रीय श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसे स्थानीय कार्यालय के माध्यम से भेजा गया. संगठन ने बताया कि देशभर में पीएफ मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया. उन्होंने सरकार से पेंशनभोगियों की बढ़ती मृत्युदर को देखते हुए अविलंब ठोस कार्रवाई की मांग की.क्या है प्रमुख मांगें
पेंशन राशि बढ़ाकर 7500 रुपये प्रतिमाह की जाये. पेंशन के साथ महंगाई भत्ता भी जोड़ा जाये.पति-पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी जाये.
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सभी पेंशनभोगियों को समान उच्च पेंशन का लाभ मिले.इपीएस-95 के वंचित पेंशनरों को 5000 रुपये मासिक पेंशन दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
