East singhbhum volleyball league : 8वीं जिला वॉलीबॉल लीग 23 से रामदास भट्ठा सेंटर में
पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की ओर से जिला वॉलीबॉल लीग का आयोजन 23 नवंबर से बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्ठा सेंटर मैदान में होगी.
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की ओर से जिला वॉलीबॉल लीग का आयोजन 23 नवंबर से बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्ठा सेंटर मैदान में होगी. इस प्रतियोगिता में महिला व पुरुष दोनों ही टीमें हिस्सा लेंगी. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीमों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 नवंबर से शुरू होगी. टीमों को रजिस्ट्रेशन के लिए एक हजार रुपये का शुल्क देना होगा. प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के आधार पर पूर्वी सिंहभूम टीम (महिला-पुरुष) का चयन किया जायेगा. जो, सीनियर अंतर जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. लीग की तैयारियों को लेकर एक बैठक बुधवार को रामदास भट्ठा सेंटर में भास्कर राव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में टूर्नामेंट के सफल संचालन पर चर्चा हुई. बैठक में शकील अहमद, अमरीक सिंह, हरे राम, जे अरुण मूर्ति, राम प्रवेश सिंह, राकेश महतो, के भास्कर राव, सुनील राय, जितेंद्र मिश्रा, अनंतो संतरा, देवाशीष राय, खेमलाल साहू, आशीष कुमार, विवेक भारद्वाज, राजीव मिश्रा व धनरंजन शर्मा व दीपक कुमार मौजूद थे. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव आरके मिश्रा ने दी. जमशेदपुर में होगी सीनियर अंतर जिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की मेजबानी में 6-19 दिसंबर तक शहर में सीनियर अंतर जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से लगभग 20 से अधिक टीमों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले रामदास भट्ठा सेंटर मैदान में होगा. झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन की एजीएम के दौरान जमशेदपुर को इस प्रतियोगिता की मेजबानी सौंपी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
