Jamshedpur News : मैट्रिक रिजल्ट में 16वें स्थान पर पहुंचा पूर्वी सिंहभूम, कहां हुई चूक, समीक्षा शुरू
Jamshedpur News : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी मैट्रिक की परीक्षा के रिजल्ट में इस बार पूर्वी सिंहभूम का प्रदर्शन अपेक्षाकृत खराब रहा. पूर्वी सिंहभूम जिला पहले स्थान से खिसक कर 16वें स्थान पर पहुंच गया.
Jamshedpur News :
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी मैट्रिक की परीक्षा के रिजल्ट में इस बार पूर्वी सिंहभूम का प्रदर्शन अपेक्षाकृत खराब रहा. पूर्वी सिंहभूम जिला पहले स्थान से खिसक कर 16वें स्थान पर पहुंच गया. इसे लेकर जिला शिक्षा विभाग ने अपने स्तर से समीक्षा शुरू कर दी है. जिसमें इस बात पर मंथन किया जा रहा है, कि आखिर चूक कहां हुई.इस मंथन में मूल रूप से यह बात उभर कर सामने आयी है कि ग्रामीण इलाके के सरकारी स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जबकि शहरी क्षेत्र में शिक्षकों की संख्या भी अधिक है, लेकिन उनका प्रदर्शन औसत रहा. इतना ही नहीं, इस बार अल्पसंख्यक स्कूलों के प्रदर्शन में भी गिरावट आयी है. जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा विभाग द्वारा गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद सभी सरकारी, स्थापना अनुमति प्राप्त स्कूल के प्रिंसिपलों के साथ संवाद करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
