Dyanand Public School Annual Sports Day : दयानंद पब्लिक स्कूल के खेल महोत्सव में 1500 बच्चों ने दिखाया दम

जमशेदपुर. दयानंद पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया.

By NESAR AHAMAD | December 16, 2025 8:51 PM

जमशेदपुर. दयानंद पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल 1500 खिलाड़ियों ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में के मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स जमशेदपुर के स्पोर्ट्स एंड कॉरपोरेट कम्युनिकेशन हेड विवेक प्रसाद, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी फिरोज खान उपस्थित थे. उनके साथ आर्य समाज ट्रस्ट के चेयरमैन विजय मेहता, शिक्षा समिति के चेयरमैन ज्ञान तनेजा, आर्य समाज ट्रस्ट के सचिव राजीव तलवार, देवेंद्र चतरथ समेत अन्य ट्रस्टी सदस्य भी उपस्थित थे. फ्रेटरनिटी (नीला हाउस) ने 535 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता. सॉलिडैरिटी (लाल हाउस) 490 अंकों के साथ उपविजेता रहा. सीनियर वर्ग में बेस्ट एथलीट (बालक) का पुरस्कार विषु राज (नीला हाउस) एवं बेस्ट एथलीट (बालिका) का पुरस्कार हर्षिता सामद (लाल हाउस) को मिला. जूनियर वर्ग में फुदैल मुजम्मिल (पीला हाउस) और आयुषी कुमारी (नीला हाउस) को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया. स्कूल की प्राचार्या स्वर्णा मिश्रा के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है