Jamshedpur News : धार्मिक आस्था ही नहीं, सामुदायिक सौहार्द का भी प्रतीक है दुर्गा पूजा : सांसद

Jamshedpur News : ओल्ड सोनारी कम्युनिटी सेंटर के समीप शुक्रवार को सोनारी सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया.

By RAJESH SINGH | September 27, 2025 1:15 AM

सोनारी सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का हुआ उद्घाटन

Jamshedpur News :

ओल्ड सोनारी कम्युनिटी सेंटर के समीप शुक्रवार को सोनारी सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार के साथ हुआ. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सविता महतो, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पूर्व सांसद आभा महतो, आस्तिक महतो, समिति के चेयरमैन सुखदेव महतो तथा फनीभूषण महतो ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान वातावरण भक्ति और उत्सव की भावना से सराबोर नजर आया. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि दुर्गा पूजा न केवल धार्मिक आस्था का पर्व है, बल्कि यह सांस्कृतिक एकता और सामुदायिक सौहार्द का भी प्रतीक है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ते हैं और हर वर्ग के लोगों को एक मंच पर लाते हैं. विधायक सविता महतो ने भी आयोजन समिति की प्रशंसा की और कहा कि सोनारी समेत जमशेदपुर विभिन्न समुदायों और संस्कृतियों का संगम है, जहां धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक सद्भाव का संदेश दिया जाता है. पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व सांसद आभा महतो ने भी सभी श्रद्धालुओं और समिति को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर अशोक सिंह, फणींद्र महतो, टिनू अग्रवाल, लखन अग्रवाल, सुखदेव महतो, धनंजय महतो, अखिलेश महतो, बबलू महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है