Good News: टाटानगर रेलवे स्टेशन के ड्रॉपिंग लेन में प्रवेश नि:शुल्क, 5 मिनट की छूट बढ़ाने पर होगा विचार

जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के ड्रॉपिंग लेन में अवैध वसूली और यात्रियों से लगातार हो रहे दुर्व्यवहार पर रेल प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की है. स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार ने कहा कि ड्रॉपिंग लेन में प्रवेश पूरी तरह फ्री है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 1:57 PM

Jamshedpur news: जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के ड्रॉपिंग लेन में अवैध वसूली और यात्रियों से लगातार हो रहे दुर्व्यवहार पर सोमवार को रेल प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की है. चक्रधरपुर रेल मंडल के एसीएम विनीत कुमार, टाटानगर स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार ने स्टेशन के वीआइपी लाउंज में पत्रकारों के सामने साफ किया कि ड्रॉपिंग लेन (Dropping Lane) में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क है और पांच मिनट तक निजी गाड़ियों को ड्रॉपिंग की छूट रहेगी. एसीएम विनीत कुमार ने कहा कि सुबह और शाम के व्यस्त समय में ट्रैफिक मूवमेंट के अनुसार ड्रॉपिंग का समय बढ़ाने को लेकर रेल प्रशासन अध्ययन करेगा. इसके व्यावहारिक पहलुओं को समझने के बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा.

अवैध वसूली व दुर्व्यवहार के लिए रेलवे जल्द जारी करेगा हेल्पलाइन नंबर

एसीएम ने अवैध वसूली व दुर्व्यवहार की सूचना हेल्पलाइन नंबर पर देने और शिकायत करने को कहा है. आश्वस्त किया है कि जांच के बाद वह सीधी कार्रवाई करेंगे. स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार और आरपीएफ दरोगा जी राय ने कहा कि पार्किंग ठेकेदार को अवैध वसूली अथवा अनैतिक कार्य को लेकर सख्त चेतावनी दी गयी है. सीसीआइ अंजनी राय ने कहा कि पार्किंग में काम करने वाले सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद भी उन्हें काम करने दिया जायेगा. ड्रॉपिंग को देखने के लिए एक अतिरिक्त सुपरवाइजर तैनात रहेगा. पैदल मार्ग को भी जल्द खोल दिया जायेगा. मेन रोड से पार्किंग के बीच का गेट खोलने का आदेश

पार्किंग के हर कर्मचारी की देनी होगी सूची, कराना होगा पुलिस वेरिफिकेशन

टाटानगर स्टेशन पार्किंग के बीच से होकर सीधे मेन रोड को जाने वाली लेन को खोलने का आदेश एसीएम विनीत कुमार ने सोमवार को स्टेशन निदेशक रघुवंश कुमार को दिया. कोविड कॉल से बंद लेने को अब यात्रियों के लिए खोला जाये. इस लेन में लाखों रुपये खर्च कर शेड बनाया गया है ताकि यात्रियों को आने-जाने में बारिश व धूप से राहत मिल सके. यात्रियों का कहना है कि मेन रोड की ओर से गेट खोल देने से स्टेशन परिसर में लगने वाला जाम स्वत: कम हो जायेगा. आसानी से यात्री वहां से स्टेशन के भीतर और बाहर आना-जाना कर सकेंगे. इस लेन को खोलने से ड्राॅपिंग लाइन पर पड़ने वाला दबाव भी कम हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version