Jamshedpur News : सपने ऐसा हो, जो चैन से सोने न दे : सुनील चंद्रा
Jamshedpur News : रविवार को राजेंद्र विद्यालय घुटिया के वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
राजेंद्र विद्यालय घुटिया में वार्षिक पुरस्कार समारोह संपन्न
छात्रों की उपलब्धियों का हुआ सम्मान, नई भव्य स्कूल बिल्डिंग के निर्माण की घोषणा
Jamshedpur News :
रविवार को राजेंद्र विद्यालय घुटिया के वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला के एसडीएम सुनील चन्द्रा, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन चौधरी, उपाध्यक्ष डॉ. एसके सिंह, महासचिव सीपीएन सिंह, स्कूल सेक्रेटरी अमरेश सिन्हा व प्रिंसिपल खुशबू ठाकुर उपस्थित थीं. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई. सुनील चंद्रा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सपने वे नहीं जो सोते हुए आते हैं, बल्कि वे हैं जो हमें चैन से सोने न दे. इस दौरान छात्रों ने कल्कि अवतार, स्टॉप चाइल्ड लेबर और वुमन एम्पावरमेंट पर आधारित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया. बीएन चौधरी ने बताया कि इस वर्ष नये स्कूल बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू होगा. प्रिंसिपल खुशबू ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित किया और संस्थान की उपलब्धियों को साझा किया. समारोह में कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में 100% रिजल्ट देने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इसके अलावा एलकेजी से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों को शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों, सिल्वर जोन ओलंपियाड तथा तुलसी जयंती और दिनकर जयंती में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
