Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल के कई वार्ड में नहीं मिले डॉक्टर, कार्रवाई की तैयारी

एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों व कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने लगी है. रविवार की शाम में एमजीएम अस्पताल का उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी ने औचक निरीक्षण किया.

By RAJESH SINGH | August 25, 2025 1:28 AM

Jamshedpur News :

एमजीएम अस्पताल में डॉक्टरों व कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने लगी है. रविवार की शाम में एमजीएम अस्पताल का उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के द्वितीय व चतुर्थ तल्ले का निरीक्षण करने के दौरान पाया कि कुछ वार्ड में नर्स थीं, लेकिन डॉक्टर किसी भी वार्ड में नहीं थे. वहीं अस्पताल के इमरजेंसी में तीन डॉक्टर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वार्ड में रहकर वहां भर्ती मरीजों की जांच करेंगे. लेकिन किसी भी वार्ड में कोई डॉक्टर का नहीं रहना अपने काम में लापरवाही को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि किस वार्ड में किस नर्स व डॉक्टर की ड्यूटी थी. कौन-कौन अपने ड्यूटी से गायब थे, उसकी लिस्ट बनाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कई डॉक्टर अपनी ड्यूटी से गायब मिले थे, उनको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था. इसके बाद भी वे लोग अपनी ड्यूटी सही तरीके से नहीं कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है