Jamshedpur News : मधुसूदन टेकचंद अपार्टमेंट के बेसमेंट में जमा गंदा पानी, बढ़ी परेशानी

Jamshedpur News : मानगो डिमना मेन रोड स्थित मधुसूदन टेकचंद अपार्टमेंट के बेसमेंट में जल जमाव होने से फ्लैट वासियों की परेशानी बढ़ गयी है.

By RAJESH SINGH | July 9, 2025 1:08 AM

Jamshedpur News :

मानगो डिमना मेन रोड स्थित मधुसूदन टेकचंद अपार्टमेंट के बेसमेंट में जल जमाव होने से फ्लैट वासियों की परेशानी बढ़ गयी है. फ्लैट वासियों का आरोप है कि डिमना मेन रोड की नाली जाम रहने के कारण गंदा पिछले 15 दिनों से बेसमेंट में जमा है. बेसमेंट में पानी जमा होने से फ्लैट से निकलने का रास्ता नहीं बचा है. बच्चों को स्कूल, बड़ों को ऑफिस आने-जाने में परेशानी हो रही है. बोरिंग का पानी भी दूषित हो गया है. घरों में गंदा, बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही है. स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या से पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को अवगत कराया. विकास सिंह ने कहा कि जल्द नाली की सफाई नहीं हुई, तो फ्लैटवासी सड़क पर उतरकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इधर मानगो नगर निगम ने डिमना के मुख्य सड़क के दोनों ओर बने नालों की सफाई के लिए टाटा स्टील यूआइएसएल को पत्र लिखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है