Jamshedpur News : पंचायत भवन में चल रहे ज्ञान केंद्र को खोलने की मांग
Jamshedpur News : बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत भवन में बंद पड़े ज्ञान केंद्र को पुनः चालू कराने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने बुधवार को उपायुक्त और उप विकास आयुक्त से लिखित शिकायत की.
पंचायत प्रतिनिधियों ने बुधवार को डीसी व डीडीसी से की लिखित शिकायत
Jamshedpur News :
बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत भवन में बंद पड़े ज्ञान केंद्र को पुनः चालू कराने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने बुधवार को उपायुक्त और उप विकास आयुक्त से लिखित शिकायत की. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्थापित यह ज्ञान केंद्र छात्र-छात्राओं के लिए लाभकारी हो सकता है, लेकिन लंबे समय से इसे बंद रखा गया है. उन्होंने बताया कि यह केंद्र केवल दिखावे की वस्तु बनकर रह गया है. जिस पंचायत भवन में ज्ञान केंद्र स्थित है, उसकी स्थिति भी जर्जर हो चुकी है, जबकि सरकार द्वारा उसके रख-रखाव के लिए प्रति माह 15 हजार रुपये की राशि दी जाती है. प्रतिनिधिमंडल ने उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान को भी मामले से अवगत कराया. डीडीसी ने जांच कर जल्द ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में सुनील गुप्ता के साथ उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य कुमुद रंजन सिंह, राजकुमार सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
