Jamshedpur news. एसएचजी की हर्बल अबीर, गुलाल और रंग की सरकारी कार्यालयों में डिमांड, मिला ऑर्डर
गांधी मैदान में स्वयं सहायता समूहों की ओर से लगाया गया स्टॉल
Jamshedpur news.
मानगो नगर निगम में दीनदयाल जन आजीविका योजना के तहत संचालित स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की ओर से होली को लेकर तैयार हर्बल अबीर और गुलाल की बिक्री के लिए मंगलवार को गांधी मैदान में स्टॉल लगाया गया. नगर निगम के प्रभारी उप नगर आयुक्त सहित सहायक नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, मिशन प्रबंधक, अभियंता सहित मानगो नगर निगम कार्यालय आने वाले लोगों ने भी अबीर गुलाल खरीदा. लगभग 25 से 30 किलोग्राम अबीर, गुलाल की बिक्री चंद्र घंटों में हो गयी. इसका प्रमुख कारण यह रहा कि हर्बल गुलाल का प्रयोग करने से स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं है. इसके कारण समूहों के जरिये निर्मित हर्बल गुलाल का ऑर्डर सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिया है. इस बार कई सरकारी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी समूहों के बनाये हर्बल गुलाल का प्रयोग करेंगे. इसके साथ में ही बाजारों में भी इसकी बिक्री की जा रही है. मानगो निगम की ओर से संचालित छत्रछाया स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड, उन्नति महिला समिति, पायल महिला समिति, दुर्गा महिला समिति, मां पार्वती महिला समिति, महादेव महिला समिति, शिव शक्ति महिला समिति की ओर से मंगलवार गांधी मैदान में कैंप लगाया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
