Jamshedpur News : पहले साहित्य उत्सव को लेकर डीसी ने बिष्टुपुर गोपाल मैदान का किया निरीक्षण

Jamshedpur News : जिला प्रशासन की पहल पर वर्ष 2026 में पहली बार जमशेदपुर में तीन दिवसीय साहित्य उत्सव का आयोजन किया जायेगा. यह उत्सव 9, 10 और 11 जनवरी 2026 को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में होगा.

By RAJESH SINGH | December 16, 2025 12:48 AM

9, 10 व 11 जनवरी 2026 को होगा तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन

तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

Jamshedpur News :

जिला प्रशासन की पहल पर वर्ष 2026 में पहली बार जमशेदपुर में तीन दिवसीय साहित्य उत्सव का आयोजन किया जायेगा. यह उत्सव 9, 10 और 11 जनवरी 2026 को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में होगा. इसकी तैयारियों को लेकर डीसी कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को गोपाल मैदान और प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की और अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां सौंपीं. उन्होंने कहा कि यह जिला प्रशासन की ओर से अपने तरह का पहला साहित्य उत्सव होगा, जो जिले के सांस्कृतिक और बौद्धिक माहौल को नयी दिशा देगा. डीसी ने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी अधिक से अधिक साहित्यप्रेमियों और आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाये, ताकि साहित्य उत्सव का दायरा सिर्फ शहर तक सीमित न रहे, बल्कि पूरे कोल्हान और राज्य स्तर तक पहुंचे. निरीक्षण के दौरान स्टॉल व्यवस्था, साहित्यकारों की भागीदारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुस्तक प्रदर्शनी, अतिथियों के समन्वय और अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गयी.

डीसी ने सभी विभागों को निर्धारित समयसीमा में तैयारी पूर्ण करने तथा विभिन्न समितियों का गठन करते हुए सक्रिय रूप से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि साहित्य उत्सव न केवल साहित्यकारों और पाठकों के बीच एक संवाद मंच प्रदान करेगा, बल्कि युवाओं में साहित्यिक अभिरुचि विकसित करने का भी अवसर देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है