Jamshedpur News : दयानंद पब्लिक स्कूल नो प्लास्टिक जोन घोषित, स्कूल परिसर में बनेगा ऑर्गेनिक खाद

Jamshedpur News : दयानंद पब्लिक स्कूल को नो प्लास्टिक जोन घोषित किया गया है. इसी कड़ी में स्कूल के इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए गुरुवार से हरित अभियान की शुरुआत की गयी.

By RAJESH SINGH | August 28, 2025 7:37 PM

छात्रों को कचरे के पृथक्करण और पुनर्चक्रण का महत्व सिखाया जायेगा

Jamshedpur News :

दयानंद पब्लिक स्कूल को नो प्लास्टिक जोन घोषित किया गया है. इसी कड़ी में स्कूल के इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए गुरुवार से हरित अभियान की शुरुआत की गयी. जिसके तहत स्कूल परिसर में सबसे पहले 60 पौधे लगाये गये. साथ ही एक जैविक अपघटन गड्ढे की भी शुरुआत की गयी. इस पहल से खाद्य अपशिष्ट, फलों के छिलके व सूखे पत्तों जैसे जैविक कचरे को खाद में बदलकर छात्रों को कचरे के पृथक्करण और पुनर्चक्रण का महत्व सिखाया जायेगा.इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञान तनेजा और उपाध्यक्ष राजीव तलवार उपस्थित थे. उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सच्ची शिक्षा तभी सार्थक है, जब उसमें पर्यावरणीय जागरुकता शामिल हो. इको क्लब की संचालक मौसमी बंदोपाध्याय ने सतत आदतें अपनाने और प्लास्टिक के अनियंत्रित उपयोग से बचने की आवश्यकता पर बल दिया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने प्लास्टिक प्रतिबंध, पृथ्वी बचाएं विषय पर नारा लेखन और पोस्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता को भी प्रदर्शित किया. कार्यक्रम का समापन छात्रों द्वारा पर्यावरण की रक्षा और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की शपथ के साथ हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है