Jamshedpur News : साइबर अपराधियों ने तीसरी बार डीसी की बनायी फेक फेसबुक आइडी

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम से फेसबुक पर एक बार फिर से फेक आइडी बनायी गयी है. बीते कुछ माह में यह तीसरा मामला है, जब उपायुक्त के नाम से फेक फेसबुक आइडी बनायी गयी है.

By RAJESH SINGH | May 22, 2025 1:10 AM

आमजनों से डीसी ने की सतर्क रहने की अपील

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम से फेसबुक पर एक बार फिर से फेक आइडी बनायी गयी है. बीते कुछ माह में यह तीसरा मामला है, जब उपायुक्त के नाम से फेक फेसबुक आइडी बनायी गयी है. उपायुक्त ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. यदि कोई संदिग्ध फेसबुक आइडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट या असामान्य संदेश प्राप्त होता है, तो तुरंत उस आइडी की रिपोर्ट और ब्लॉक करें. इसकी सूचना साइबर सेल, जमशेदपुर अथवा जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को तत्काल दें. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है