Jamshedpur News : खरना के दिन भी टाटा-कटिहार, आरा व पुरी-आनंद विहार ट्रेन में दिखी भीड़

Jamshedpur News : बिहार जाने के लिए खरना के दिन रविवार को भी टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिली.

By RAJESH SINGH | October 27, 2025 1:10 AM

यात्रियों की सुरक्षा के लिए लगी हुई थी कॉमर्शियल विभाग, आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम

Jamshedpur News :

बिहार जाने के लिए खरना के दिन रविवार को भी टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ में किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिली. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कॉमर्शियल विभाग, आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम विशेष व्यवस्था बनाये रखने में अहम योगदान दे रही है. यात्रियों को लाइन से प्रवेश कराया जा रहा है, ताकी धक्का-मुक्की की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. रविवार को टाटा-कटिहार एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची. वहीं पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर तीन पर, दुर्ग-आरा एक्सप्रेस ट्रेन रात लगभग नौ बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचीं. सभी ट्रेनों में यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ नजर आयी. भीड़ नियंत्रण को लेकर चक्रधरपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी लगातार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे. मौके पर रेल आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आकाश डागर, कॉमर्शियल विभाग के शंकर झा और आरपीएफ प्रभारी राकेश मोहन स्टेशन परिसर में मौजूद रहकर स्थिति का जायजा लेते रहे. स्टेशन परिसर में छठ पर्व के गीत बज रहे हैं. रेलवे की इस नयी पहल से यात्री काफी खुश नजर आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है