Jamshedpur News : मंईयां योजना स्टॉल में भीड़, तो अबुआ आवास का स्टॉल नहीं लगाने पर दिखी नाराजगी
Jamshedpur News : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तर पूर्वी गदड़ा पंचायत भवन में शनिवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Jamshedpur News :
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत उत्तर पूर्वी गदड़ा पंचायत भवन में शनिवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर पूर्वी गदड़ा, उत्तर पश्चिम गदड़ा, मध्य गदड़ा एवं दक्षिण गदड़ा पंचायत की महिलाएं व पुरुष पहुंचें. कार्यक्रम स्थल पर तीन-चार विभागों ने ही अपना-अपना स्टॉल लगाया था. इनमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आवेदन जमा करने वाले स्टॉल पर सबसे ज्यादा भीड़ दिखी. शिविर में पहुंचे लोग अबुआ आवास योजन के लिए कोई स्टॉल नहीं लगाये जाने से नाराज दिखे. उनका कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में अबुआ आवास योजना का स्टॉल आवश्यक रूप से लगाना चाहिए था. शिविर में ग्रामीणों के जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल नहीं लगाने से शिविर का कोई औचित्य नहीं है. विदित हो कि यहां पहले 27 नवंबर को शिविर का आयोजन होना था. शुक्रवार की शाम को अचानक तारीख में बदलाव करते हुए 22 नवंबर को शिविर का आयोजन का निर्णय लिया गया. चार पंचायतों के लिए शिविर का आयोजन करने के बावजूद काफी कम संख्या में लोग पहुंचे. कार्यक्रम में विधायक मंगल कालिंदी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश समेत अन्य पहुंचे थे. उन्होंने स्वीकृत पेंशन प्रमाण पत्र का वितरण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
