Jharkhand News: मिनी पंजाब होटल में झारखंड के रामगढ़ की महिला से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाने की आशंका

Jharkhand News: महिला ने सहकर्मी प्रदीप कुमार राम उर्फ राणा के खिलाफ एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने आरोप लगाया है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. अश्लील फोटो और वीडियो बनाने की भी आशंका जाहिर की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2022 12:09 PM

Jharkhand News: जमशेदपुर के एमजीएम थानांतर्गत एनएच-33 स्थित मिनी पंजाब होटल में ठहरी रामगढ़ की महिला ने अपने सहकर्मी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. घटना 15 मार्च की है. महिला ने सहकर्मी प्रदीप कुमार राम उर्फ राणा के खिलाफ एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने आरोप लगाया है कि कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. अश्लील फोटो और वीडियो बनाने की भी आशंका जाहिर की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया

रामगढ़ की महिला ने शिकायत में बताया है कि वह रामगढ़ की रहने वाली है. आरोपी प्रदीप कुमार राम रांची का रहने वाला है. दोनों सहारा इंडिया में काम करते हैं. दोनों जमशेदपुर ब्रांच में काम के सिलसिले में आये थे. काम करने के बाद दोनों मिनी पंजाब होटल में रुके थे. इन्होंने होटल में खाना खाया. महिला ने संदेह जताया है कि खाने के दौरान ही प्रदीप ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया था. उससे वह बेहोश हो गयी थी. इसके बाद प्रदीप ने होटल के ही कमरे में उसके साथ दुष्कर्म किया.

Also Read: 16 करोड़ रुपये से सुदृढ़ होगी राजनगर-जुगसलाई तक की सड़क, झारखंड के विकास पर क्या बोले मंत्री चंपई सोरेन

सीसीटीवी फुटेज खंगाला

झारखंड के रामगढ़ की रहने वाली पीड़ित महिला ने आरोपी प्रदीप कुमार राम पर बेहोशी के दौरान अश्लील फोटो और वीडियो बनाने की भी आशंका जाहिर की है. शिकायत मिलने के बाद एमजीएम पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद महिला की मेडिकल जांच करायी. पुलिस महिला को लेकर होटल भी पहुंची और जांच की. पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. इसके अलावा कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Also Read: 12वीं जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप: हॉकी झारखंड का खिताबी मुकाबला 3 अप्रैल को हरियाणा की टीम से

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version