Coronavirus In Jharkhand : तीन साल की बच्ची व थानेदार समेत 26 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 123 नये संक्रमित

Coronavirus In Jharkhand : जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में 123 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है. 123 में छह की ट्रैवेल हिस्ट्री रही है, जबकि 23 की पहचान कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से हुई है. 94 की ट्रैवल हिस्ट्री या कॉन्टैक्ट की बात सामने नहीं आयी है. इनमें 38 महिलाएं हैं एवं चार बच्चे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2020 1:35 PM

Coronavirus In Jharkhand : जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में 123 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है. 123 में छह की ट्रैवेल हिस्ट्री रही है, जबकि 23 की पहचान कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से हुई है. 94 की ट्रैवल हिस्ट्री या कॉन्टैक्ट की बात सामने नहीं आयी है. इनमें 38 महिलाएं हैं एवं चार बच्चे हैं.

पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 2113 हो गयी है, जबकि रविवार को 16 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली. अब तक 767 लोग संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं. 123 संक्रमितों में जुगसलाई की दो दिन पूर्व मृत महिला तथा शनिवार को मृत बर्मामाइंस के व्यक्ति को भी शामिल किया गया है. चार बच्चों में सीआरपीएफ कैंप सुंदरनगर का आठ साल का एक बच्चा, कदमा की छह साल की बच्ची, जवाहरनगर मानगो की तीन साल की बच्ची और बिरसानगर जोन नंबर-3 का चार साल का बच्चा शामिल है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update :
कांग्रेस के पलामू जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक कोरोना पॉजिटिव, विशेष जांच अभियान में 95 निकले संक्रमित

एक डॉक्टर के संपर्क में आकर धालभूमगढ़ थाना के 5 स्टाफ, हैदराबाद से आए यूसी नरवा के तीन लोग, पुलिस लाइन के एएसआई समेत 18 पुलिसकर्मी, गोलमुरी थाना के एक पदाधिकारी, मानगो नगर निगम की एक महिला कर्मी, टीएमएच की एक नर्स हावड़ा ब्रिज नेहरू कॉलोनी महिला समेत एक ही परिवार के दो एमजीएम डॉक्टर हॉस्टल की एक डॉक्टर जवाहरनगर मानगो की महिला व उसकी 3 साल की बेटी, टेल्को थाना के स्टाफ सीआरपीएफ कैंप के 17 जवान, हरहरगुट्टू महिला समेत एक ही परिवार के दो, पटमदा के तुंग बुरू पिकेट के दो जवान व कदमा की महिला डॉक्टर पॉजिटिव पायी गयी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version