Jamshedpur News : छठ को लेकर जिला सर्विलांस विभाग में बना कंट्रोल रूम

Jamshedpur News : उपायुक्त के निर्देश पर छठ पूजा को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला सर्विलांस विभाग में कंट्रोल रूम बनाया गया है.

By RAJESH SINGH | October 26, 2025 9:04 PM

Jamshedpur News :

उपायुक्त के निर्देश पर छठ पूजा को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला सर्विलांस विभाग में कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से सभी घाट की मॉनिटरिंग की जायेगी. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि छठ के अवसर पर 27 अक्तूबर को दोपहर एक बजे से शाम सात बजे एवं 28 अक्तूबर की सुबह 3 बजे से अंतिम समय पर चिकित्सीय आकस्मिकता से निपटने के लिए एंबुलेंस सहित मेडिकल टीम को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि छठ के दौरान किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया है. टीम में डॉक्टर के साथ आवश्यक दवा व एंबुलेंस तैनात रहेगी. जहां जरुरत होगी, वहां मेडिकल टीम भी भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है