Jamshedpur News : ओडिशा-झारखंड बॉर्डर पर सुवर्णरेखा नदी पर पुल समेत कई सड़कों का निर्माण जरूरी : सांसद

सांसद विद्युत वरण महतो ने रांची में झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग के सचिव से मुलाकात कर जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र की एक दर्जन सड़कों के निर्माण की मंजूरी देने की मांग की है.

By RAJESH SINGH | August 23, 2025 1:04 AM

विद्युत वरण ने झारखंड पथ निर्माण विभाग के सचिव से की मुलाकात कर बतायी स्थिति

Jamshedpur News :

सांसद विद्युत वरण महतो ने रांची में झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग के सचिव से मुलाकात कर जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र की एक दर्जन सड़कों के निर्माण की मंजूरी देने की मांग की है. सांसद ने कहा कि क्षेत्र की सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर है, जिससे यातायात में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. सांसद ने भारत सरकार के पथ सचिव को भी पत्र लिखकर कई सड़कों के निर्माण की अनुशंसा की है. कहा कि जनहित में इन सड़क मार्गों का निर्माण कराना अत्यंत आवश्यक है. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार से इन सड़कों की अनुशंसा होते ही वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इनके निर्माण कार्य के लिए प्राक्कलन तैयार कराने का काम करेंगे. सांसद ने सचिव को सौंपी सूची में बताया कि पटमदा प्रखंड के बेलटांड चौक से कलटांड, चुड़दा बांसगढ़ होते हुए लछीपुर, जोड़सा पश्चिम बंगाल सीमा तक पथ निर्माण, धालभूमगढ़ नरसिंहगढ़ रेलवे फाटक से भैरवपुर, छोड़िया, छबीसा, धड़ासाई, पंपूघाट बालियागोड़ा होते हुए मुसाबनी प्रखंड के मुसाबनी-डुमरिया मुख्य पथ. एनएच 33 बड़ाबांकी से कालाझोर, बेको, कुदलुम, झांटीपहाड़ी, गुरसाधुटु, डालापानी, सुकलाडा, हारमाडीह होते हुए आसनपानी तक. मानुषमुड़िया से बड़शोल पश्चिम बंगाल सीमा तक. ओडिशा से जिला को जोड़ने के लिए बामडोल घाट पर सुवर्णरेखा नदी पर पुल निर्माण समेत कई सड़कों के निर्माण को जरूरी बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है