Jamshedpur News : धीमी गति से हो रहा जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम का निर्माण
Jamshedpur News : करनडीह में जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. लगातार हो रहे बारिश ने स्टेडियम निर्माण कार्य को प्रभावित किया है.
बिजली का तार व पोल बन रहा है निर्माण कार्य में बाधक
Jamshedpur News :
करनडीह में जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. लगातार हो रहे बारिश ने स्टेडियम निर्माण कार्य को प्रभावित किया है. साथ ही जहां स्टेडियम बन रहा है, वहां से कई बिजली के तार गुजर रहे हैं. साथ ही कई बिजली के पोल हैं. इसे भी स्टेडियम निर्माण में बाधक बताया जा रहा है. स्टेडियम का निर्माण कर रहे संवेदक पप्पू खान ने बताया कि निर्माण कार्यस्थल से बिजली विभाग द्वारा अभी तक बिजली के तार व पोल को नहीं हटाया गया है. जिसकी वजह से तेजी से काम करने में दिक्कत हो रही है. कई जगहों में अंडरग्राउंड बिजली का तार है. इस वजह से चहारदीवारी निर्माण कार्य भी प्रभावित हुआ है. इसको लेकर जल्द ही उपायुक्त से मिलेंगे और जल्द समाधान निकालने की मांग करेंगे, ताकि स्टेडियम निर्माण कार्य में तेजी लायी जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
