Jamshedpur News : आभूषण दुकानदार के खिलाफ एसपी से शिकायत

Jamshedpur News : भुइयांडीह जेपी नगर निवासी अविनाश कुमार ने एसपी से साकची संजय मार्केट स्थित गणेश ज्वेलर्स के संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत की है.

By RAJESH SINGH | July 26, 2025 1:45 AM

Jamshedpur News :

भुइयांडीह जेपी नगर निवासी अविनाश कुमार ने एसपी से साकची संजय मार्केट स्थित गणेश ज्वेलर्स के संचालक के खिलाफ लिखित शिकायत की है. दर्ज शिकायत में अविनाश कुमार ने बताया है कि वह गणेश ज्वेलर्स में गत 23 जुलाई को अंगूठी खरीदने गये थे. लेकिन दुकानदार ब्रेसलेट लेने के लिए दबाव बनाने लगा. दुकानदार ने एक युवक को ब्रेसलेट देने को कहा. जिसकी कीमत छह हजार रुपये थे. छह हजार रुपये देने के बाद वह ब्रेसलेट लेकर घर लौट गये. बाद में उसकी जांच करने पर पता चला ब्रेसलेट नकली था. अविनाश कुमार के अनुसार उसने इसकी शिकायत साकची थाना में भी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है